How To Apply Free Pan Card Online

पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो आपको हर तरह  काम में उपयोग में आता है इसलिए आधुनिक युग में पैन कार्ड होना अनिवार्य है आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे की How To Apply Free Pan Card Online 2021.

अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे तो Fee भी नहीं देनी पड़ेगी और ऑनलाइन पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान है तो जानते है Free Pan Card Online कैसे करेंगे ।

 

सबसे पहले जानते है कि पैन कार्ड होता क्या है?

What is Pan card?

PAN CARD की फुल फॉर्म है परमानेंट अकाउंट नंबर जो की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया जाता है,भारत में यह बहुत  ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो की हर काम में उपयोग होता है . भारत सरकार ने इसकी जरुरत को देखते हुए पैनकार्ड को बहुत ही कम समय में लगभग 10 मिनट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके Free Pan Card Number लिया जा सकता है ।

 

How to apply free pan card Online :-

सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जैसा की पिक्चर में दिखाया गया है  ‘Instant PAN through Aadhaar’ पर  click करे और अगले पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे ।

 

pan card online apply

 

 

How To Apply Free Pan Card Online 2021

  1. Get new pan
  2.  Check status/download pan 

अगर आप new pan card के लिए अप्लाई करना चाहते है तो get new pan पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर डालोगे और बाकि की फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद otp generate  होगा और epan जारी कर दिया जायेगा

दूसरे विकल्प से आप स्टेटस चेक कर सकते है  और  free pan card download कर  सकते  है ।

Pan card online Apply करने के बाद PDF फॉर्मेट में ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड होगी ।

आधार कार्ड से आपकी सारी इनफार्मेशन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास पहुंच जाएगी और आपको कोई भी फॉर्म भरने की जरुरत नहीं होगी ।

Pan card की बैधता लाइफ टाइम तक होती है इसलिए आप बस एक बार ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करके अपना पैन कार्ड फ्री में आसानी से बना सकते हो ।

 

लेकिन आप को एक ही पैन कार्ड बनवाना चाहिए दो पैनकार्ड रखना कानूनी अपराध है .1961 के सेक्शन 272बी के तहत एक से ज्यादा पैन कार्ड पाए जाने पर 10,000 रुपये की पेनाल्टी भरनी होगी.

Check Also

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 ( International Yoga Day 2023 )– आज  कल  की भागदौड़ वाली …

Leave a Reply