कैसे मिलेगी फ्री रेलवे स्टेशन की टिकट

How to get Free Railway Station Ticket

फ्री में मिलेगी रेलवे स्टेशन की टिकट करनी होगी थोड़ी सी कसरत

प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को भारतीय रेलवे लोगों तक पहुंचाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है

आप बहुत जल्द ही भारतीय रेलवे स्टेशनों पर आपको एक्सरसाइज (कसरत) करके फ्री रेलवे स्टेशन टिकट पाने का मौका मिलेगा.

फिट इंडिया मूवमेंट को लोगों तक पहुंचाने के लिए यह सुविधा दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है ,

यहां पर एक मशीन के सामने आपको एक्साइज करके Plateform का टिकट free में मिल जाएगा

पीयूष गोयल जी ने खुद ट्वीट करके इस मशीन की जानकारी दी है,

 

भारतीय रेलवे के अनोखे प्रयोग के अनुसार आपको अपनी फिटनेस दिखानी होगी कि आप कितने फिट हैं और आप अपनी फिटनेस दिखाने में सक्षम हो पाते हैं तो आपको फ्री रेलवे स्टेशन की टिकट मिल जाएगा।

भारतीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल के पोस्ट के अनुसार -एक जवान लड़का इसमें अपनी दंड लगाते हुए दिखाया गया है

जिससे उसको प्लेटफार्म टिकट मिल पाएगा और उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि यह एक अद्भुत एक्सपेरिमेंट है जिससे कि भारतीय लोगों की फिटनेस में सुधार आएगा,

Must read :

 

अभी यह सुविधा दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है

दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए एक Squat Machine लगाई गई है। इस मशीन के सामने निर्धारित एक्सरसाइज करने से निशुल्क प्लेटफार्म टिकट दिया जाता है।

इसमें आपको मशीन के सामने 180 सेकंड में 30 बार दंड बैठक करनी होगी इसके लिए आपको ₹10 का स्टेशन टिकटफ्री में मिल जाएगा ,यह टिकट मशीन से खुद-ब-खुद वापस आ जाएगा खुद बाहर निकल आएगा

हेल्थ एटीएम की व्यवस्था  फिटनेस इंडिया मूवमेंट के तहत रेलवे ने बहुत प्रयास कर रहे हैं

जिसमें स्वास्थ जिसमें यात्रियों के स्वास्थ्य चेकअप कई स्टेशनों पर कराए जा रहे हैं यहां यात्रियों को कम कीमत पर BP ,ब्लड शुगर जैसे 16 टेस्ट करवा सकते हैं जिसका खर्च सिर्फ ₹50 होगा

मालिश करने वाली अत्याधुनिक कुर्सी. यह सभी सुविधाएं फिलहाल आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध हैं.

यह एक अत्याधुनिक मसाज बॉडी मसाज कुर्सी है जोकि 3D मसाज रोलर से लैस है  जिसमें एक बड़ी लंबी मसाज लाइन है जोकि बहुत अधिकतर मसाज को कवर करती है

इस प्रकार का प्रयोग 2014 में रसिया में हो चुका है वहां के रेलवे मिनिस्टर ने  Sochi Olympics 2014 में “squat and ride” नामक मशीन Vystavochnaya स्टेशन पर लगाई थी

इसमें पैसेंजर को मशीन के सामने 30 स्क्वैट्स करने के बाद मेट्रो में मुफ्त सवारी का मौका मिल रहा था

Dawa Dost :

स्वास्थ्य पहल के तहत रेलवे ने “दबा दोस्त”नामक स्टोर भी स्टेशन पर खोले हैं

जहां पर यात्रियों को मुफ्त में कम दवाएं मिलेंगी

कैसे मिलेगी फ्री में रेलवेस्टेशन टिकट
कैसे मिलेगी फ्री में रेलवे स्टेशन की टिकट
  • दवा दोस्त का उद्देश्य भारत के लोगों का उनके स्वास्थ्य के प्रति देखभाल करना और
  • उनका प्रयास उच्च-गुणवत्ता, सस्ती दवाएं प्रदान करके उन्हें पर्याप्त बचत करने में मदद करना है।
  • Dawa Dost जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल पर भारत सरकार के रुख का समर्थन करता है
  • वर्तमान में राजस्थान और दिल्ली में 10 स्टोर हैं
  • और एक वर्ष में 100 स्टोर और रेलवे में 1,000 तक बढ़ाने की योजना है।

Check Also

How To Create IRCTC Account in Hindi

How To Create IRCTC Account in Hindi

भारत में हर किसी ने कभी न कभी भारतीय रेलवे का सफर जरूर किया होगा …

Leave a Reply