Aprilia SXR125 मैक्सी स्कूटर भारत में जाने क्या है कीमत और फीचर्स

Aprilia SXR 125 मैक्सी स्कूटर भारत में जाने क्या है कीमत और फीचर्स

Aprilia SXR 125 मैक्सी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चूका है ,भारतीय भजार में इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) निर्धारित की गयी है ये कीमत पुणे एक्स-शोरूम की है।

इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की सीधी प्रतिस्पर्धा सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 से होने वाली है जो की भारतीय बहजर में पहले से ही अपने दम दिखा रही है और कीमत के लिहाज से भी सुजुकी स्कूटर कम कीमत पर पर मिल रहा है अब देखना ये होगा की Aprilia SXR 125 मैक्सी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर अपना दवदवा कैसे बनाएगा।

How to Book Aprilia SXR 125 मैक्सी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर:-

आप इसकी बुकिंग मात्रा 5000 रुपए के टोकन लेकर बुक करा सकते है ,बुकिंग के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या अधिकृत डीलर के पास जाकर कर सकते है। भारत में lockdown के चलते इसकी डलेवरी 30 -40 दिन के अंदर हो जाएगी।

कंपनी ने इस स्कूटर को 4 रंगों सफ़ेद, लाल ,नीला ,और ,काला में आकर्षित डिज़ाइन में उतारा है अगर आप EMI पर इसे लेना चाहते है तो आपको मात्र 3,444 रुपए की मासिक किश्त देकर अपने घर लेजा सकते है और इलेक्ट्रिकल स्कूटर का आनंद ले सकते है।

जानते है Aprilia SXR 125 मैक्सी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में –

Aprilia SXR 125 मैक्सी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के फीचर्स:-

Aprilia SXR125 मैक्सी स्कूटर
Aprilia SXR125 मैक्सी स्कूटर

कंपनी ने इसको निम्नलिखित खूबियों के साथ प्रस्तुत किआ है

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  • सामान रखने के लिए ज्यादा जगह सीट के नीचे दी है
  • डिस्क ब्रेक्स
  • पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन
  • फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलेस्कोपिक सस्पेंशन
  • फ़ोन चार्ज करने के लिए USB पोर्ट
  • लंबा विंडस्क्रीन
  • 7-लीटर का ईंधन टैंक,
  • 14 इंच के व्हील
  • कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS)

Must Read:-

Engine के फीचर्स:-

स्कूटर 125 CC के दमदार इंजन के साथ बहुत पावरफुल बनाया गया है ,जिसमें 9.2Nm का टॉर्क दिया है जो 9.5bhp की दमदार पावर जेनरेट करता है और इसमें 5 स्पोक मैटेलिक ग्रे एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.जो इसको लुक को और भी शानदार बनाते है।

 

Check Also

What are the main features of electric vehicles Hindi ? आपको किन features की जानकारी होनी चाहिए

What are the main features of electric vehicles Hindi ? आपको किन features की जानकारी होनी चाहिए

अगर आप कोई भी इलेक्ट्रिकल वाहन खरीदना चाहते है या प्लान कर रहे है तो …

Leave a Reply